आगामी कार्यक्रम लखनऊ में


राजधानी लखनऊ की सड़कों पर “राष्ट्र उदय पार्टी” का भूचाल 2 अक्टूबर को/////सियासत की परिधि को नई पटकथा के साथ नया आयाम और अलहदा इबारत लिखने के उद्देश्य से “राष्ट्र उदय पार्टी” के पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन लखनवी सियासत के दिल दार – उल – सफा में किया गया जिसमें सूबे के तकरीबन 40 जिलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। कुल मिलाकर लब्ब-ओ-लुआब ये रहा कि “राष्ट्र उदय पार्टी” अपने स्थापना दिवस के दिन अपनी ताकत का मुजाहिरा सूबे की हुकूमत के खिलाफ कई राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष करने को बेताब है ताकि तकरीबन 75 सालों से राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी, हिस्सेदारी और हक-हुकूक के सूखे पत्तों को हरा भरा करके अमली जामा पहनाया जा सके ताकि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के सपनों के हिन्दुस्तान की एक नई इमारत खड़ी किया जा सके। इसलिए 2 अक्टूबर को चलो लखनऊ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *