ABOUT


🙏राष्ट्र उदय पार्टी की प्रमुख विचारधारा🙏 1.राष्ट्रीयता2. समानता 3. मानवता … 1.राष्ट्रीयता… हमारी पार्टी का पहला प्रमुख उद्देश्य देश में राष्ट्रीयता की स्थापना करना है। राष्ट्रीयता, देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा का अधिकार प्रदान करती है ।राष्ट्रीयता में ‘राष्ट्र’ ही सर्वोपरि है ।हमारी राष्ट्रीयता ,नागरिकता से भी ऊपर है ।हमारी दृष्टि में प्रत्येक नागरिक को जब सभी समान अधिकार प्राप्त होंगे तो ही देश में राष्ट्रीयता स्थापित हो सकेगी।सभी वर्ग के लोगों को धर्म, जाति एवं संप्रदाय से परे रहकर समान अधिकार दिलाना ही हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। राष्ट्रीयता ,आम जनता और संप्रभुता अर्थात सत्ता के बीच कानूनी संबंध जोड़ने का कार्य करती है ।राष्ट्रीयता सामाजिक बंधनों से अलग है ।वह जातीयता और धार्मिक सिद्धांतों में नहीं बंधी है।आजादी के 73 वर्षों के बाद भी हमारे देश में राष्ट्रीयता का सिंहासन जातीय, सांप्रदायिक एवं धार्मिक भेदभाव से घिरा हुआ है। हमारा उद्देश्य राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाते हुए देश में राष्ट्रीयता स्थापित करना है । यह राष्ट्र तभी बनेगा महान । हर कदम पर होगी जब, राष्ट्रीयता की पहचान।। उदय होगा राष्ट्र का तब, बनेगा यह देश महान।। तब बनेगा यह देश महान।। 2.समानता …….हमारे संविधान के द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार दिया गया है। इसका अर्थ यह है कि संविधान की दृष्टि में सभी नागरिक समान हैं। धर्म, जाति ,वर्ण, लिंग या संप्रदाय तथा अन्य किसी आधार पर कोई भी व्यक्ति पुरुष या स्त्री छोटा या बड़ा नहीं है। सभी को समान रूप से देश के किसी भी भाग में निवास करने, शिक्षा प्राप्त करने, रोजी-रोटी कमाने, व्यापार एवं नौकरी करने तथा मतदान करने का समान अधिकार प्राप्त है। इस देश में समानता के अधिकारों की रक्षा करना तथा इस अधिकार के दायरे में सभी वंचित एवं पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाना हमारी पार्टी का दूसरा प्रमुख उद्देश्य है।नागरिकों को प्राप्त समानता के अधिकारों का आए दिन हनन होता रहता है ।लोगों को धर्म, जाति, संप्रदाय ,लिंग अथवा वर्ण के नाम पर भेदभाव करके शोषित किया जाता है ।छोटे बड़े एवं ऊंच-नीच के कुकृत्यों से राष्ट्र एवं संविधान का अपमान किया जाता है ।हमारा प्रमुख उद्देश्य देश एवं समाज के हर वर्ग में समानता स्थापित करना है ।इस देश में समानता के अधिकार को पूरी तरह से अमल में लाकर हम सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिए कार्य करने को कृतसंकल्प हैं ।शिक्षा के क्षेत्र में देश में अत्यंत असमानता देखने को मिलती है। समानता के अधिकार के अंतर्गत एक शिक्षा नीति बनाना एवं एक बोर्ड के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था को लाकर परीक्षाएं आयोजित करना हमारा लक्ष्य है ।एक व्यवस्था के अंदर जब गरीब एवं अमीर ,नेता एवं अभिनेता ,मजदूर एवं किसान तथा उद्योगपतियों के बच्चे एक साथ शिक्षा प्राप्त करेंगे तो शैक्षणिक समानता कायम होगी और समानता के अधिकार की रक्षा हो सकेगी। सतरंगों का इंद्रधनुष लेकर, चले हमारा वीर। समता के तरकस में होगा मानवता का तीर।। 3..मानवता. मानवता के प्रति समर्पण तथा इमानदारी से नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता ही हमारी पार्टी का तीसरा प्रमुख लक्ष्य है ।नैतिकता के पतन से आत्म बल में आने वाली कमी को दूर कर सबल मानसिकता के द्वारा मानवता की रक्षा करना हमारा प्रमुख कर्तव्य है। धार्मिक भेदभाव के आधार पर मानवता को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों का तीव्र प्रतिकार करके आपसी भाईचारा स्थापित करना इस पार्टी का प्रमुख उद्देश्य है।वंचितों, पीड़ितों एवं गरीबों तथा मजदूरों के घावों पर मरहम लगाकर उन्हें विकास की प्रमुख धारा में लाना तथा स्त्रियों एवं बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करना हमारे प्राथमिक मानवीय पहलू हैं।मानवता ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है ।प्रेम ,एकता एवं भाईचारा स्थापित करना, संस्कृति की रक्षा करना, पर्यावरण की रक्षा करना एवं प्रदूषण से मुक्ति दिलाना हमारा प्रमुख मानवीय पहलू हैं। हमारा कहना है– लहू का रंग एक है, अमीर क्या गरीब क्या । बने हैं एक खाक से तो दूर क्या करीब क्या।।